उन्नाव में युवक ने पड़ोसी महिलाओं को पीटा:कूड़े के विवाद में डंडों से हमला, एक महिला गंभीर घायल
उन्नाव के मिर्जापुर गांव में गुरुवार को कूड़े के मामूली विवाद में एक युवक ने पड़ोसी महिलाओं पर डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।माखी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में हुई इस घटना में आरोपी युवक ने गुस्से में आकर पड़ोसी के घर में घुसकर महिलाओं पर हमला किया। अचानक हुए इस हमले में एक महिला के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी।घायल महिला को परिजनों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, महिला के सिर में गहरी चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की कुछ अन्य महिलाओं को भी मामूली चोटें आई हैं।ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार सुबह कूड़ा फेंकने को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई थी। बात इतनी बढ़ी कि हाथापाई तक पहुंच गई, जिसके बाद एक युवक ने आपा खोकर डंडों से हमला कर दिया। पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर विवाद शांत कराया।सूचना मिलने पर माखी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की। पुलिस ने घायल महिलाओं का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PbQdkcu
Leave a Reply