उन्नाव में देवी जागरण पर झूमे भक्त:साकेतपुरी और आनंद नगर में हुआ भव्य आयोजन, चलो बुलावा आया है…
उन्नाव में साकेतपुरी और आनंद नगर में भव्य देवी जागरण और भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा, जहां श्रद्धालुओं ने पूरी रात मां के जयकारे लगाए और देवी भजनों पर झूमते रहे। साकेतपुरी में शुक्लागंज वेलफेयर सोसाइटी और आनंद नगर में नव युवक कमेटी ने देवी जागरण का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा के भव्य श्रंगार और विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना से हुई। मंच को आकर्षक फूलों और लाइटों से सजाया गया था। जागरण में प्रसिद्ध भजन गायकों ने कई देवी गीत प्रस्तुत किए। इनमें “चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है” और “बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आई मां” जैसे भजन शामिल थे। इन गीतों पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे। भजन संध्या के साथ-साथ गणेश वंदना, शिव तांडव, राधा-कृष्ण झांकी और मां दुर्गा के विशेष दर्शन भी कराए गए, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक देवी भक्ति का माहौल बना रहा और भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती रही। सुबह जागरण के समापन के बाद कन्या पूजन का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर भंडारे की व्यवस्था को सुचारु रूप से संभाला। भक्तों ने इस भव्य आयोजन के सफल समापन पर संतोष व्यक्त किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/atOpisS
Leave a Reply