उन्नाव में जुलूस-ए-गौसे आजम पर नहीं निकला जुलूस:बरेली के हालात देख शहर काजी ने लिया फैसला, फोर्स तैनात

उन्नाव में इस बार जुलूस-ए-गौसे आजम के अवसर पर कोई जुलूस नहीं निकाला गया। बरेली में हाल ही में बिगड़े हालात को देखते हुए शहर काजी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जुलूस स्थगित करने का निर्णय लिया। इस फैसले के बाद प्रशासन और पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।शनिवार शाम को शहर के मुख्य इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई। सीओ सिटी आईपीएस दीपक यादव के नेतृत्व में पुलिस बल ने पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जामा मस्जिद, सब्जी मंडी, सदर कोतवाली क्षेत्र, ब्रह्मनगर, चौक बाजार और मिश्रित आबादी वाले इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान जामा मस्जिद और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने मस्जिद के बाहर बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था और आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच भी कराई। सीओ सिटी दीपक यादव ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और पीएसी बल की तैनाती की गई है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्नाव पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया और कई जगहों पर तलाशी ली। शहर के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर बैरिकेडिंग की गई है ताकि किसी भी बाहरी व्यक्ति की गतिविधि पर नजर रखी जा सके।शहर काजी ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन अपने घरों और मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह फैसला प्रशासनिक आदेश और सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद के आसपास पुलिस की निगरानी लगातार जारी है। देर शाम तक सीओ सिटी सहित वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TJEIZem