उन्नाव में किसान की नाले में गिरकर मौत:खेत देखने गए वापस नही लौटे, शव परिजनों ने बरामद किया

उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र के धौरा गांव में शनिवार को एक किसान की नाले में गिरने से मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय श्यामू पुत्र स्वर्गीय गुन्ना उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है। श्यामू प्रतिदिन की तरह सुबह अपने खेत देखने गए थे। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने खेतों की ओर जाकर खोजबीन शुरू की। खेत के पास बने सिंचाई वाले नाले में उनका शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि श्यामू खेती करके ही अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी सुखदई और पांच बच्चे हैं। बड़ा बेटा तिवारी (25) विवाहित है, जबकि बेटी सावित्री (22), बेटा विपिन (20), बेटी शालू (15) और सबसे छोटा बेटा दीपांशु (11) अभी पढ़ाई कर रहे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर बताई जा रही है। गांव वालों ने बताया कि श्यामू अपने खेतों की देखभाल में हमेशा लगे रहते थे। खेत के पास बना सिंचाई का नाला फिसलन भरा था। आशंका है कि पैर फिसलने से वह उसमें गिर गए और डूबने से उनकी मृत्यु हो गई। हसनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक शरद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला नाले में गिरने से हुई आकस्मिक मृत्यु का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uF0a3jP