उन्नाव में किशोरी फांसी लगाकर दी जान:घर कमरे में फंदे से लटका मिला शव, दरवाजा तोड़कर निकाला गया
स्लग: उन्नाव में किशोरी की संदिग्ध मौतहेडिंग: छत के कमरे में मिली 15 वर्षीय छात्रा की लटकती लाश, परिजनों ने कहा— “नहीं थी कोई परेशानी” उन्नाव। अजगैन थाना क्षेत्र के चमरौली गांव में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब घर में 15 वर्षीय किशोरी का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतका की पहचान कल्पना (15) पुत्री ननतू निवासी चमरौली के रूप में हुई है। कल्पना कक्षा नौ की छात्रा थी और पांच बहनों में सबसे छोटी थी। परिवार के मुताबिक, सुबह मां नीचे पशुओं को चारा-पानी दे रही थीं, जबकि अन्य सदस्य खेतों में काम करने गए थे। इसी दौरान कल्पना छत पर बने कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक जब वह नीचे नहीं आई तो मां ने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि कल्पना दुपट्टे से पंखे के कुंडे में लटकी हुई थी। यह दृश्य देखकर परिजनों की चीख निकल गई और गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। अजगैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि कल्पना ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह समझ से परे है। वह पिछले कुछ दिनों से बिल्कुल सामान्य थी और किसी तरह की परेशानी या तनाव के संकेत नहीं दिए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। घटना से गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने परिवार को ढांढस बंधाया और पुलिस से मामले की गहराई से जांच की मांग की।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ARuJe3W
Leave a Reply