उन्नाव में I Love Muhammad पोस्टर के साथ जुलूस:सैकड़ों युवाओं ने शांतिपूर्ण मार्च निकाला, पुलिस रही मुस्तैद
उन्नाव में कानपुर के ‘I Love Muhammad’ पोस्टर विवाद का असर देखने को मिला। शनिवार रात को सैकड़ों नौजवान ‘I Love Muhammad’ लिखे पोस्टर और बैनर लेकर सड़कों पर उतरे। दादा मियां चौराहे पर शाम से ही युवाओं की भीड़ जमा होने लगी थी। जुलूस दादा मियां चौराहे से शुरू हुआ। यह कंजी मोहल्ला, पुरानी बाजार और छिपियाना होते हुए वापस दादा मियां चौराहे पर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल युवाओं ने कहा कि यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण था। उनका उद्देश्य पैगंबर मुहम्मद के प्रति अपनी आस्था दिखाना था। उन्होंने कहा कि कानपुर में दर्ज मुकदमा वापस होना चाहिए। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। कोतवाल ने पूरे मार्ग पर पैदल मार्च कर स्थिति पर नजर रखी। पुलिस ने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की। जुलूस के दौरान कोई विवाद या तनाव नहीं हुआ। युवाओं ने अनुशासन बनाए रखा और लोगों को शांति का संदेश दिया। नौजवानों का कहना था कि उनका प्रदर्शन किसी राजनीतिक या सांप्रदायिक उद्देश्य से नहीं था।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply