उद्यमी सीपी अग्रवाल अमीरों की सूची में 451वें स्थान पर:हारून इंडिया रिच लिस्ट 2025 में लगाई 307 स्थानों की छलांग; नेटवर्थ 3290 करोड़ बढ़ा नेटवर्थ
गोरखपुर के प्रमुख उद्योगपति एवं गैलेंट ग्रुप के चेयरमैन चंद्र प्रकाश अग्रवाल (सीपी अग्रवाल) देश के अमीरों की सूची में 451वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एक अक्टूबर को जारी हारून इंडिया रिच लिस्ट 2025 में उन्होंने 307 स्थानों की छलांग लगाई गई। पिछले साल वह 758वें स्थान पर थे। उत्तर प्रदेश की बात करें तो वह यहां के छठवें सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ में 3290 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले साल 3200 करोड़ रुपए नेटवर्थ थी, इसमें 100 प्रतिशत से अधिक इजाफा हुआ है। इस साल उनकी कुल नेटवर्थ 6490 करोड़ रुपए है। लगभग 4 दशक पूर्व सीपी अग्रवाल ने गोरखपुर में एक छोटी पूंजी से तेल मिल लगाकर अपनी औद्योगिक यात्रा प्रारंभ की गई। उनका औद्योगिक सफर आज गैलेन्ट के रूप में किसी परिचय का मोहताज नहीं है, ग्रुप के अंतर्गत गुजरात में सरिया और गोरखपुर में सरिया और सीमेंट का उत्पादन किया जा रहा है। गैलेन्ट ग्रुप अब रियल एस्टेट के क्षेत्र में भी काम कर रहा है। इसके अंतर्गत गोरखपुर और लखनऊ में कई प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। 16000 करोड़ से अधिक है ग्रुप की नेटवर्थ ग्रुप के पीआरओ दीपक शर्मा ने बताया कि वर्तमान में ग्रुप की नेटवर्थ 16 हजार करोड़ से ज्यादा की है। इसमें सीपी अग्रवाल की संपत्ति 6490 करोड़ रुपए की है। सरिया उत्पादन में गैलेन्ट देश की अग्रणी उत्पादन इकाई में अपना स्थान रखती है। जिसमें पूर्व की उत्पादन क्षमता 3 लाख टन प्रतिवर्ष को बढ़ाकर 5 लाख 28,000 टन प्रतिवर्ष किया गया है । वर्ष 2022 में ग्रुप ने गोरखपुर में सीमेंट उत्पादन के क्षेत्र में कदम रखा था जिसमें प्रतिवर्ष 6 लाख टन सीमेंट का उत्पादन किया जा रहा है, ग्रुप के सभी इकाइयों में लगभग 5000 कर्मचारी प्रत्यक्ष तथा इतने ही अप्रत्यक्ष रूप से कार्यरत हैं। ग्रुप की गैलेन्ट इस्पात शेयर मार्केट में भी लिस्टेड है जिसे गोरखपुर की पहली लिस्टेड कंपनी होने का भी गौरव प्राप्त है। वर्तमान बाजार मूल्य के अनुसार गैलेन्ट इस्पात की मार्केट वैल्यू 16 हजार 45 करोड़ रुपए है जिसने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। गैलेन्ट ग्रुप के प्रबंध निदेशक चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था व सरकार की स्पष्ट औद्योगिक नीति से हमें अपने औद्योगिक क्षेत्र में काम करने का उचित माहौल मिल रहा है। इसके कारण हम अपने उद्योग का विस्तार करते हुए अपने क्षेत्र और ग्रुप से लोगो के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन कर पा रहें है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YUoCNR0
Leave a Reply