ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण:डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था देखी, रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने आज ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया, जहां सील पैक ताले खुलवाकर ईवीएम/वीवीपैट मशीनों के रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस के भीतर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का गहन मूल्यांकन किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता, कंट्रोल रूम, कक्षवार विद्युत आपूर्ति, तथा खिड़कियों एवं रोशनदानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों की जांच की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने वेयरहाउस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों से बाहरी सुरक्षा की निरंतर निगरानी और सुरक्षा गार्डों की शिफ्टवार तैनाती सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि, बहुजन समाज पार्टी से गोरखनाथ, समाजवादी पार्टी से रामधनी चौहान और आम आदमी पार्टी से अवधेश मौर्या सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply