इरफान सोलंकी 34 महीने बाद रिहा होंगे:महराजगंज जेल पहुंचीं विधायक पत्नी नसीम, दोनों बेटे भी साथ

कानपुर से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की आज मंगलवार को 34 महीने बाद महराजगंज जेल से रिहाई होनी है। मंगलवार सुबह 10 बजे परवाना जेल पहुंचा, जिसके बाद रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। लेकिन, इससे इरफान सोलंकी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ कर रही है। इस वजह से रिहाई में देरी हो रही है। इरफान की विधायक पत्नी नसीम सोलंकी दोनों बेटों के साथ उन्हें लेने के लिए जेल पहुंच गई हैं। वह अंदर जाने लगी तो बेटों को रोक लिया, सिर्फ पत्नी अंदर गईं। बेटा गेट से वापस आ गया। पत्नी अंदर गईं और इरफान से मुलाकात की। बाहर आकर उन्होंने कहा- पति की जल्द रिहाई हो जाएगी। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे। परिवार इरफान के कपड़े और जरूरी सामान लेकर जेल पहुंचा था। सामान को अंदर भेज दिया गया। इरफान की रिहाई को देखते हुए जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। 20 से ज्यादा पुलिसवाले तैनात किए गए हैं। 4 दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट मामले में इरफान को जमानत दी थी। यह आखिरी केस था, जिसमें उन्हें जमानत नहीं मिली थी। अगले दिन रिहाई होनी थी, लेकिन हाईकोर्ट से दस्तावेज कानपुर जेल भेज दिए गए थे। इसके चलते उनकी रिहाई तीन दिन अटक गई। इरफान 2 दिसंबर 2022 से जेल में बंद हैं। उन पर कुल 10 केस दर्ज हैं। 7 जून 2024 को कानपुर में महिला के प्लॉट पर आगजनी मामले में उन्हें 7 साल की सजा हुई थी। इसके बाद उनकी विधायकी चली गई। उपचुनाव हुआ और उनकी पत्नी नसीम विधायक बनीं। इरफान की रिहाई से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ld7LtPs