इटावा लिपिक आत्महत्या मामला:राजीव यादव आत्महत्या केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पूर्व चेयरमैन समेत 3 पर वारंट
इटावा के नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक राजीव यादव की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता, सेवानिवृत्त कर्मचारी अतर सिंह सेंगर और सुनील वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। लगातार दबिशों के बावजूद आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं। अब पुलिस इनकी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, इन तीनों आरोपियों के घरों पर पहले ही नोटिस चस्पा किए जा चुके हैं, लेकिन न तो गिरफ्तारी हो सकी और न ही आरोपी पुलिस के समक्ष पेश हुए। जांच अधिकारी काशिफ हनीफ ने आरोपियों की गैरमौजूदगी के चलते कोर्ट में आवेदन देकर वारंट जारी कराया है। बताया जा रहा है कि अगर आरोपी जल्द सरेंडर नहीं करते तो संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस बीच, पुलिस की कोतवाली टीम, एसओजी और सर्विलांस यूनिट ने शनिवार रात आरोपियों के कई परिचितों और रिश्तेदारों के घर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस मोबाइल सर्विलांस के जरिए उनकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है, हालांकि अब तक कोई लोकेशन नहीं मिल सकी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब नगर पालिका की मौजूदा अध्यक्ष ज्योति गुप्ता और ईओ संतोष मिश्रा के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। जल्द ही इन दोनों के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी हो सकता है। गौरतलब है कि 26 सितंबर को नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक राजीव यादव ने नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, उनके पति एवं पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता, ईओ संतोष मिश्रा, सेवानिवृत्त पेशकार अतर सिंह सेंगर और सेवानिवृत्त कर्मचारी सुनील वर्मा पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए यमुना नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। राजीव यादव का शव 27 सितंबर को यमुना नदी से बरामद हुआ था। इस घटना के बाद नगर पालिका में हड़कंप मच गया था। मृतक के बेटे सिद्धार्थ यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर पांचों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर अब इस मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। क्षेत्राधिकारी नगर अभय नारायण राय ने बताया कि फरार आरोपियों को किसी भी हाल में जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wTN4uMB
Leave a Reply