इटावा में सड़क हादसे में दुकानदार की मौत:पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
इटावा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय मीट दुकानदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान बकेवर के शास्त्री नगर निवासी आसिफ के रूप में हुई है। घटना कानपुर-इटावा मार्ग पर स्थित सोनिया ढाबा के पास की है। आसिफ अपनी दुकान बंद करने के बाद बाइक में पेट्रोल डलवाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल आसिफ को पहले बकेवर के पचास शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। फिर सैफई मिनी पीजीआई रेफर किया गया। सैफई से स्थिति गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया। आगरा ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता शराफत खान ने बताया कि आसिफ दो भाइयों में दूसरे नंबर का था। उनका बड़ा बेटा दानिश है और एक छोटी बहन भी है। बकेवर थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने शव का पंचायतनामा भरवाकर कर पोस्टमार्टम के लिए इटावा भेज दिया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply