इंस्टाग्राम से दोस्ती फिर युवती से किया रेप:होटल बुलाकर नीशीली कोल्ड ड्रिंक देकर हैवानियत, अश्लील वीडियो बनाया; अब वायरल करने की धमकी

इंस्टाग्राम पर महिला से दोस्ती कर युवक ने मिलने के बहाने होटल में बुलाया, जहां आरोपी ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से रेप किया और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद से आरोपी वीडियो को वायरल करने धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता की शिकायत पर कलक्टरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की। 2024 में हुई थी दोस्ती महिला ने बताया कि 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए उनकी दोस्ती लखनऊ के रहने वाले सूफियान से दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ने पर युवक ने उन्हें विश्वास में ले लिया। इस बीच अक्टूबर 2024 को सूफियान ने उन्हें मिलने के लिए घंटाघर के एक होटल में बुलाया। आरोप है कि जहां सूफियान ने उन्हें कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया। आरोपी ने नशे की हालत में उनके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो बना लिया। घटना के बाद से सूफियान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उनसे जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगे। विरोध करने पर आरोपी वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। आरोपी की तलाश में दबिश जारी आरोपी की हरकतों से तंग आकर उन्होंने मामले की शिकायत कलक्टरगंज पुलिस से की। कलक्टरगंज थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर युवक की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर