इंडियन बैंक में मिला अजगर:सीलिंग फैन से लटका था, वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

जालौन के उरई नगर के इंडियन बैंक में बुधवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई। जब बैंक में सीलिंग फैन के अन्दर एक बड़ा अजगर दिखाई दिया। घटना के समय बैंक में ग्राहक मौजूद नहीं थे और कर्मचारी बैंक में पहुंचे ही थे। अचानक अजगर को देखते ही कर्मचारी घबरा गए। बैंक कर्मियों ने तुरंत ही वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही उरई कोतवाली क्षेत्र से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित तरीके से काबू में किया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई बैंक में निकले अजगर को देखने के लिए उत्सुक था। वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ा वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर बोरे में भरा। बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया। टीम ने बताया कि अजगर पूरी तरह से स्वस्थ था और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। बैंक कर्मियों ने राहत की सांस ली कि समय रहते वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर