आस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच मुकाबला शुरू:आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए बीच वनडे का पहला मुकाबला ग्रीनपार्क स्टेडियम में बुधवार को खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिच पर भारत के ओपनर बल्लेबाज प्रियांस आर्या, प्रभ सिमरन सिंह मैदान पर उतरे। दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर मंगलवार देर रात बड़ा फैसला लिया गया था। मंगलवार को लगातार हो रही बारिश के चलते मैच का शेड्यूल प्रभावित हुआ है। अब यह मुकाबला बिना दर्शकों की मौजूदगी में बुधवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। ये फैसला मैच रेफरी ने स्टेडियम के निरीक्षण के बाद लिया। मैच रेफरी ने देखी स्थिति मैच रेफरी ने निर्धारित समय पर मैदान का जायजा लिया। पिच और आउटफील्ड खेल योग्य समझने के बाद उन्होंने मुकाबला कराए जाने को लेकर फैसला सुनाया। पूरे 50-50 ओवर का मैच खेला जाएगा। रात भर पिच को कवर करके रखा दोनों टीमों के खिलाड़ी मंगलवार को ग्रीनपार्क पहुंचे लेकिन यहां पर वह बारिश के कारण अभ्यास भी नहीं कर पाए। ग्राउंड स्टाफ ने रातभर पिच और आउटफील्ड को कवर कर रखा है। सुपर सोपर्स और ड्रेनेज सिस्टम लगातार सक्रिय रहा, ताकि हालात सामान्य बनाए जा सकें। बिना दर्शक होगा ये मैच बिना दर्शक के मैच कराए जाने का फैसला यूपीसीए ने सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए लिया गया है, ताकि बारिश से प्रभावित व्यवस्था में किसी तरह की दिक्कत न हो। दर्शकों को पहले से खरीदे गए टिकट के लिए आयोजन समिति की ओर से रिफंड की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TP0OV1a
Leave a Reply