आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्रा से बुखार में कराई उठक-बैठक:बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती, डीएम से शिकायत
कौशाम्बी के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, भरसवां में छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। कक्षा 7 की एक छात्रा के पिता चन्द्रमा प्रसाद तिवारी ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत के अनुसार, तेज बुखार से पीड़ित छात्रा को विद्यालय की नर्स ने उचित इलाज नहीं दिया। इस दौरान डिजिटल क्लास में गूगल खोलने पर शिक्षिका मीना कुमारी ने छात्रा को कक्षा में अपमानित किया। बुखार की स्थिति में भी उससे उठक-बैठक करवाई गई। छात्रा की हालत बिगड़ने पर 16 सितंबर की रात करीब 10 बजे उसे बेहोश अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा। अभिभावक ने प्रधानाचार्या पुष्पा चौधरी और शिक्षिका मीना कुमारी पर कुछ छात्राओं का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। छात्रावास की स्थिति भी ठीक नहीं है। पंखे खराब हैं। शौचालय और बाथरूम में गंदगी रहती है। मच्छरों की समस्या से छात्राएं परेशान हैं। विद्यालय को मिलने वाली धनराशि में अनियमितता का आरोप भी लगा है। खान-पान, ड्रेस और अन्य सुविधाओं में मानकों की अनदेखी की जा रही है। अभिभावकों की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता। शिकायत करने पर उन्हें ही अपमानित किया जाता है। अभिभावक मीटिंग महज औपचारिकता बनकर रह गई है। पीड़ित पिता ने जिलाधिकारी से विद्यालय की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply