आयोग की कार्यप्रणाली से नाराज प्रतियोगी छात्रों ने की बैठक:PGT की डेट और समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी करने की मांग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अन्यायपूर्ण परीक्षा नीति से प्रतियोगी छात्र नाराज हैं। आज रविवार को अभ्यर्थियों ने मम्फोर्डगंजगंज स्थित शिवाजी पार्क में बैठक कर जमकर विरोध किया। संयुक्त प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच के बैनरतले हुई बैठक में संयोजक पंकज पांडेय ने कहा कि हम सभी शिक्षा सेवा चयन आयोग के अन्यायपूर्ण रवैये के खिलाफ ज्ञापन मुख्यमंत्री और आयोग के सचिव को देंगे ताकि पता चल सके कि पीजीटी प्रवक्ता परीक्षा को लेकर आयोग कितना संवेदनशील है। आयोग द्वारा चार बार परीक्षा को टाल दिया जाना दिखाता है कि अब छात्र और उनका भविष्य इनके लिए मुद्दा ही नहीं है, कल के मीटिंग में सचिव से मिलकर हम सभी उनकी मंशा को समझेंगे। अगर आयोग ऐसे ही हीलाहवाली करता रहा तो हम लोग महाआंदोलन को लेकर तैयार हैं। प्रतियोगी छात्र नेता आशुतोष पांडेय ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के उत्तर कुंजी जारी करने को लेकर अपनी मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि यूपी लोक सेवा आयोग के अपारदर्शी व्यवस्था पर अपनी बात रखनी होगी। उन्होंने ने कहा कि छात्रों के हितों से लगातार दूरी बनाने वाले आयोग को उत्तर कुंजी, फाइनल कट ऑफ और अंकपत्र पत्र जारी करने में क्या दिक्कत है? आखिरकार आयोग को अपने अपारदर्शी व्यवस्था में बदलाव करना ही होगा नहीं तो छात्र पुनः अपने पुराने आंदोलन की तरह सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। बैठक में पंकज, आशुतोष पांडेय, प्रशांत, आशीष, मुकेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cb1qgD4
Leave a Reply