आदित्य यादव इटावा में गांधी यात्रा में शामिल:समाजवादी पार्टी सांसद ने उठाए आजम खान, वक्फ अधिनियम और लोकतंत्र पर सवाल

इटावा में समाजवादी पार्टी के बदायूं सांसद आदित्य यादव ने गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर पर इटावा में आयोजित गांधी यात्रा में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी और केंद्र सरकार से सवाल उठाए। सांसद आदित्य यादव ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने हमेशा समाजवादी पार्टी को मजबूत किया है। चाहे रामपुर के विकास की बात हो या अल्पसंख्यक समाज की आवाज उठाने का मुद्दा, समाजवादी पार्टी हर बार उनके साथ खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि आज भी आजम खान पार्टी के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। आदित्य यादव ने वक्फ अधिनियम संशोधन पर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा में कई बार चर्चा और सवाल उठाए जाने के बावजूद सरकार इसे चुपचाप थोपने की कोशिश कर रही है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है। सोनम वांगचुक मामले पर नाराजगी लद्दाख के पर्यावरणविद और गांधीवादी सोनम वांगचुक पर की गई कार्रवाई को सांसद ने गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि वांगचुक ने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है और गांधीजी के रास्ते पर चलने वाले ऐसे व्यक्ति को जेल में डालना लोकतंत्र पर हमला है। राजीव यादव आत्महत्या मामले पर संवेदना इटावा नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक राजीव यादव की आत्महत्या मामले पर आदित्य यादव ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराने की अपील की, ताकि परिवार को न्याय मिल सके। गांधी यात्रा में शिरकत और स्वागत गांधी जयंती पर निकाली जाने वाली गांधी यात्रा में आदित्य यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यह यात्रा शहर के पचराहा से शुरू हुई, जिसका नेतृत्व समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष फरहान शकील ने किया। मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य, महासचिव वीरू भदौरिया, आशीष राजपूत, शोएब रंगरेज, रिहान शकील समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OYwVyhK