आजमगढ़ में लाठी डंडे से पीटकर हत्या:फोन पर बात कर रही गांव की लड़की का किया था विरोध, पांच आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर हरकेश गांव में लाठी डंडे से पीट कर एक व्यक्ति की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने घटना को उसे समय अंजाम दिया जब गांव का रहने वाला बबलू 40 पुत्र कन्हैया राजभर अपने घर जा रहा था। इसी बीच गांव की रहने वाली एक लड़की जो कहीं मोबाइल पर बात कर रही थी। बबलु राजभर ने लड़की का मोबाइल छीन लिया और बात करने से मना भी किया। इसके बाद लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया और गांव के ही परिजन गांव वाले बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचकर युवक बबलु राजभर के साथ मारपीट करने लगे। सूचना मिलने के बाद बबलु राजभर के पिता कन्हैया राजभर 62 मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। इसके बाद परिजनों ने कन्हैया राजभर की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी गंभीर रूप से घायल कन्हैया राजभर को अस्पताल ले जाते समय इलाज के दौरान मौत हो गई। वही मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना में कन्हैया राजभर का बेटा बबलू भी घायल है जिसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद गांव में भारी मात्रा में फोर्स को तैनात कर दिया है। बाहर रहकर ट्रक चलाते हैं बाप बेटे वही गांव के लोगों ने बताया कि बबलु राजभर और कन्हैया राजभर दोनों ट्रक चलाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। कन्हैया के दो बेटियां हैं जिनका विवाह हो चुका है वही पत्नी कौशल्या ने इस मामले में पांच आरोपियों के विरुद्ध कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है। इसके साथ ही घटना में शामिल आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply