आजमगढ़ में युवती ने की आत्महत्या:आम के पेड़ से लटककर दी जान, इलाके में हड़कंप
आजमगढ़ में महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा जदीद में शुक्रवार देर रात एक 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान ग्राम निवासी राजेंद्र यादव की पुत्री नीलम के रूप में हुई है। नीलम ने अपने घर के सामने लगे आम के पेड़ की डाली से लटककर अपनी जान दे दी। शनिवार सुबह लगभग पाँच बजे परिजनों ने घटना देखी, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर शांति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/U7NfFeK
Leave a Reply