आजमगढ़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश:पुलिस चौकी के अगल-बगल लगाए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के झंडे
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिया पुलिस चौकी के आसपास बड़ी संख्या में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया के झंडे लगाए गए हैं। जिसके फोटो और वीडियो सामने आए हैं। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है किस तरह से इलाके के आस पास के बिजली के खंभे और दीवारों पर पोस्टर लगाए गए हैं। इससे पहले फ़रिहाँ पुलिस चौकी के आसपास गोकशी की कई शिकायतें भी सामने आ चुकी हैं। जिस तरह से पुलिस चौकी के निकट संगठन के झंडे लगाए गए हैं। उससे समझा जा सकता है कि ऐसे अराजक तत्वों के मन में फरिहा पुलिस चौकी का जरा भी डर नहीं है। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया जिसे एसडीपीआई नाम से जाना जाता है। इस पार्टी की स्थापना 2009 को नई दिल्ली में हुई थी। यह पार्टी केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ती है। हालांकि आजमगढ़ में पार्टी के पोस्टर और पेंटिंग के मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इसे हटा दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lTcDwmv
Leave a Reply