आजमगढ़ में मंदिर की धर्मशाला पर चला बुलडोजर:भाजपा नेता ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पर लगाए गंभीर आरोप जांच करने पहुंची 3 सदस्यीय कमेटी
आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर में मंगलवार की देर शाम 104 वर्ष पुराने मंदिर की धर्मशाला को बुलडोजर से तोड़े जाने का मामला सामने आया है। यह आरोप निजामाबाद के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता पर लगा है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और लालगंज के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई का विरोध किया। इसके साथ ही इस मामले की सूचना जिले के डीएम रविंद्र कुमार और कमिश्नर विवेक को दी गई। कमिश्नर और डीएमके हस्तक्षेप के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता को वापस आना पड़ा। कमिश्नर के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में अपर आयुक्त प्रशासन, अपर आयुक्त न्यायिक और राजस्व अधिकारी को शामिल किया गया। मंगलवार की शाम जांच टीम पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। भाजपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि 104 वर्ष पुराना मंदिर है। मंदिर की धर्मशाला और स्नानागार में छत नहीं थी। दीवारें काफी पुरानी है ऐसे में ग्रामीणों के सहयोग से साढे तीन लाख रुपए इकट्ठा किया गया था जिस छत लगवाया जा रहा था। मंदिर से सटी हुई पोखर के बेटे की जमीन है जिसे कुछ लोगों ने अपने नाम दर्ज करा लिया है। जिसकी जांच जिले के मुख्य राजस्व अधिकारी कर रहे हैं। इस मामले की भी लड़ाई लड़ी जा रही है। निजामाबाद के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंत शाम के 6:30 बजे अंधेरे में पहुंचे और मंदिर की दीवाल को गिरा दिया। इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है। भाजपा नेता का कहना है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता ने धारा 24 कराकर भू माफिया को कब्जा दिला दिया। भाजपा नेता का कहना कि जिन लोगों ने यह पूरी लड़ाई लड़ी उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। डीएम बोले जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई इस बारे में जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। जांच आख्या के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। जिले के डीएम का कहना है कि मंदिर से किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। मंदिर के बगल धर्मशाला पर कार्रवाई की गई है। जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IWN3uOG
Leave a Reply