आजमगढ़ में फंदे से लटककर छात्रा ने दी जान:ग्रेजुएशन करने के बाद ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही थी छात्रा, जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़ के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम में बुधवार की सुबह युवती का शव कमरे में रस्सी से लटकता मिलने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान पूजा चौहान (18), पुत्री तेजप्रताप चौहान के रूप में हुई है। जो स्नातक की छात्रा थी और साथ ही ब्यूटीपार्लर भी सीख रही थी।सुबह परिजन जब पूजा को जगाने उसके कमरे में गए, तो देखा कि उसका शव रस्सी के सहारे लटक रहा था। महिलाओं ने तत्काल इसकी सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दी। जिसके बाद उन्होंने महाराजगंज कोतवालीमामले की सूचना मिलते ही महाराजगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल फोरेंसिक टीम को भी सूचित किया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर गहन जांच-पड़ताल की। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रात को खाना खाकर सोने गई थी युवती परिजनों ने बताया कि पूजा रात में खाना खाने के बाद सोने चली गई थी। सुबह जब उसे उठाने गए तो उसका शव लटकता मिला। मृतका के दो भाई और तीन बहनें हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम द्वारा मौके पर जांच कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/APuZ9pK