आजमगढ़ में घर में घुसा घड़ियाल:वन विभाग ने किया रेस्क्यू, बाढ़ के कारण नदी से आने की आशंका

आजमगढ़ के हरैया ब्लॉक के रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव में एक अजीब घटना सामने आई। मंगलवार रात करीब 10 बजे सहेंद्र पुत्र गुल्लू के घर में एक घड़ियाल अचानक घुस गया। परिवार के सदस्य सावधानी से घर से बाहर निकले। आसपास के ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। घड़ियाल को पकड़ने के लिए लोगों ने काफी प्रयास किए। गांव के निवासी नर्वदेश्वर मिश्र ने बताया कि ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घड़ियाल को रेस्क्यू किया। घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वही राजीव मिश्रा ने बताया कि घड़ियाल घर में घुसने से पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति मची रही और देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी । वहीं इस खबर से आस पास क्षेत्र में कौतूहल का विषय बन गया है लोग तरह तरह की आशंका जता रहे हैं । घड़ियाल कहां से आया, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि बाढ़ क्षेत्र होने के कारण यह नदी से आकर घर में घुस गया होगा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घड़ियाल महुला गढ़वल बांध के दक्षिण तरफ स्थित गांव में पहुंचा था।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर