आजमगढ़ में किशोर की हत्या:भारी भीड़ ने किया घेराव स्थानीय लोग कर रहे हैं प्रदर्शन पुलिस पर भी लग रहे हैं आरोप
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास 7 वर्षीय किशोर की हत्या का मामला सामने आया है। रामलीला मैदान के पास रहने वाला किशोर साहेब आलम 7 पुत्र मुकर्रम शाम 6 बजे से लापता था । गुरुवार को सुबह पास के ही एक पेड़ पर बोर में भारी मासूम बच्चे की डेड बॉडी मिलने के बाद आसपास के लोग आकर्षित हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस हत्या का आरोप पास के ही रहने वाले हिंदू परिवार पर लगा है। स्थिति की गंभीरताका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर 6 थानों की फोर्स को तैनात किया गया है। इसके साथ ही पीएसी बुलाई गई है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply