आजमगढ़ में एंबुलेंस से हो रही थी शराब की तस्करी:हरियाणा से लाकर बिहार में करते थे सप्लाई तीन आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ के जहानागंज थाने की पुलिस ने हरियाणा से लाकर बिहार में शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी एम्बुलेंस में शराब भर के तस्करी किया करते थे। इस मामले की सूचना लगातार जिले की पुलिस और स्वाट टीम को मिल रही थी। इसी क्रम में यह छापेमारी की गई। शराब तस्करी करने वाले आरोपियों को बजहा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिले के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में यह गिरफ्तारी की गई। चेकिंग के दौरान मिली सूचना आजमगढ़ के जहानागंज थाने की पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक एंबुलेंस को रोका गया। जब एंबुलेंस की तलाशी ली गई। तो एंबुलेंस में विभिन्न ब्रांडों के 176 लीटर अवैध शराब पुलिस ने बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हरियाणा से एंबुलेंस से माल लाया जाता है। जिससे बिहार में सप्लाई की जाती है किसी को शक ना हो इसलिए चार नंबर प्लेट गाड़ी में रखी थी। जिनका बदल बदल कर प्रयोग किया जाता था। गिरफ्तार आरोपियों में कृष्ण कुमार बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है जबकि वरुण कुमार वैशाली का रहने वाला है। वही विभा देवी बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं। तीनों आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1jKohnl
Leave a Reply