आजमगढ़ में 1665 पंडालों में विराजेंगी मां भवानी की प्रतिमा:190 स्थान पर रामलीला का आयोजन अश्लील और भड़काऊ बात करने वालों पर होगी कार्रवाई
आजमगढ़ में दुर्गा पूजा का महापर्व शुरू हो गया है। ऐसे में इस महापर्व के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए इसको लेकर जिले के नए पुलिस कप्तान डॉक्टर अनिल कुमार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जिले के 1665 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इसमें शहरी क्षेत्र में 765 और ग्रामीण क्षेत्रों में 900 प्रतिमाओं की स्थापना होनी है। इसी प्रकार 190 स्थानों पर रामलीला का मंचन हो रहा है, जिसमें शहरी क्षेत्र में 50 और ग्रामीण क्षेत्रों के 140 स्थान शामिल हैं। प्रशासन ने इसके लिए अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीजे की गाइडलाइन के बारे में भी दी जा चुकी है जानकारी जिले के एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि आयोजक और गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक कर शांति और सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है। पुलिस की ड्यूटी के लिए व्यवस्था बना ली गई है। सभी पंडाल पर सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात की जाएगी। महिला पुलिस कर्मियों के साथ सादे लिबास में एंटी रोमियो टीम भी शरारती तत्वों पर नजर रखेगी और जरूरत पडऩे पर कार्रवाई की जाएगी। डीजे के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने के लिए पूजा समितियों को अवगत करा दिया गया है। डीजे की ऊंचाई इतनी ही हो कि कोई व्यक्ति विद्युत तार की चपेट में न आए। साथ ही किसी भी वाहन पर डीजे को ठीक से बांधकर रखने की जरूरत है। ताकि उसके ऊपर बैठा व्यक्ति नीचे न गिरने पाए।पिछले वर्षों में रामलीला मंचों पर बार बालाओं के अश्लील नृत्य के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि त्योहार को परंपरा के अनुसार ही मनाया जाए। कहीं भी अश्लील नृत्य और किसी प्रकार के भडक़ाऊ बातों की बात प्रकाश में आने पर सख्त कार्रवाई तो की ही जाएगी। इसके साथ ही आयोजको को भी सूचीबद्ध भी किया जाएगा। इसके लिए थानों में शांति समिति की बैठकें लगभग कर ली गई हैं। एसपी ने कहा कि प्रतिमा की स्थापना खुले में होनी चाहिए। भीड़ एकत्र करने के लिए कहीं भी गुफा आदि बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसका मुख्य मकसद है कि किसी भी स्थिति से जिला प्रशासन निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply