आजमगढ़ पुलिस ने रिकवर की 104 मोबाइल फोन:19 महीने में चार करोड़ से अधिक के मोबाइल किए गए बरामद
आजमगढ़ जिले की पुलिस ने 104 एंड्राइड मोबाइल रिकवर कर उनके उपभोक्ताओं को सौंपा। जिले के पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को बुलाया गया था जहां एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने सभी उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल फोन उनके सुपुर्द किया। जिले के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में आजमगढ़ में नागरिकों के गुमशुदा हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। जिन्हे बरामद करने हेतु सीसीटीएनएस प्रभारी जनपद आजमगढ़ को निर्देशित किया गया था। फरवरी 2024 से चल रहा है अभियान जनपद में माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। आजमगढ़ पुलिस द्वारा माह फरवरी 2024 से माह अगस्त 2025 तक कुल 2068 एण्ड्रायड मोबाइल फोन 3 करोड़ 83 लाख बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये जा चुके है। माह सितम्बर 2025 में आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में खोए हुए कुल 104 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 22 लाख रूपये) को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया हैं। पुलिस लाइन आजमगढ़ में बरामद एण्ड्रायड मोबाइल फोन को प्रत्येक स्वामियों को सुपुर्द किया गया हैं। इस तरह विगत 19 माह में कुल 2172 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 4 करोड़ 5 लाख रूपये) को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fNGwt6O
Leave a Reply