आजमगढ़ की दुर्गा पूजा में प्रस्तुति देने पहुंचे बहुरूपिया कलाकार:माता की आराधना के साथ कर रहे हैं मनोरंजन सेल्फी लेने के लिए लग रही है भारी भीड़
आजमगढ़ जिले में चल रही श्री दुर्गा पूजा कार्यक्रम में सहभागिता करने बिहार के बड़ी संख्या में बहुरूपिया कलाकार आजमगढ़ पहुंचे हैं। यह सभी कलाकार अलग-अलग रूप रंग के साथ-सा अलग-अलग भूमिका भी निभा रहे हैं। इसके साथी मेले में आए सभी मेलार्थियों का मनोरंजन भी कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग बच्चे युवा इन बहुरूपिया कलाकारों के साथ तस्वीर भी खिंचवा रहे हैं और सेल्फी भी ले रहे हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग इन्हें पैसे भी दे रहे हैं। बताते चले कि जिले में धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में भक्ति देवी माता के दर्शनों के लिए शहर पहुंचे हैं। वहीं शहर के चौक में यह कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। जिले में जगह-जगह सजे हैं माता के पंडाल आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र पांडे बाजार जिला अस्पताल सिविल लाइन पुरानी सब्जी मंडी बदरका साहित्य कई लाखों में देवी माता के पंडाल सजाए गए हैं जहां माता का अलौकिक सिंगार किया गया है। बड़ी संख्या में भक्ति माता के दर्शनों के लिए आ रहे हैं और माता से अपने मन की मुराद मांग रहे हैं। दो दिनों तक चलने वाले इस दुर्गा पूजा महोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्ति दूर-दूर से आ रहे हैं। जिले में दो दिनों तक दुर्गा पूजा महोत्सव चलने के बाद विसर्जन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pLzdXsn
Leave a Reply