आजमगढ़ कमिश्नर की समीक्षा बैठक:बैठक में अनुपस्थित रहे ADM मऊ और EO बिलरियागंज, वेतन पर लगी रोक

आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर विवेक ने मंडल के जनपदों में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं, राजस्व वसूली, राजस्व वादों के निस्तारण तथा स्थानीय निकायों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बिना अवगत कराए दो अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। निर्माणाधीन परियोजनाओं पर मासिक निरीक्षण के निर्देश मंडलायुक्त विवेक ने सीएमआईएस पर प्रदर्शित विवरण के आधार पर मंडल के तीनों जनपदों आजमगढ़, बलिया और मऊ में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह अपने-अपने जनपद की 5-5 परियोजनाओं का निरीक्षण मौके पर जाकर करें तथा माह की 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्थलीय निरीक्षण में एक्सपर्ट को आवश्यक रूप से साथ में लेकर जाएं। कार्यदायी संस्थाओं के आधार पर परियोजनाओं की समीक्षा में पाया गया कि कतिपय कार्यदायी संस्थाओं द्वारा पोर्टल को अपडेट नहीं कराया गया है। इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी कार्यदायी संस्थाओं के मंडलीय एवं जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल को नियमित रूप से चेक करते रहें तथा कोई भी विसंगति पाई जाती है तो उसे समय से अपडेट कराना सुनिश्चित करें। गुणवत्ता व समयबद्धता पर जोर यह भी निर्देश दिया गया कि कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी अपनी-अपनी परियोजनाओं को नियमित रूप से मौके पर जाकर देखें तथा गुणवत्ता और मानक के अनुरूप कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण कराएं। उर्जीकरण के अभाव में हैंडओवर में बाधा, तत्काल सम्पर्क का आदेश समीक्षा में पाया गया कि तीनों जनपदों में कई परियोजनाएं पूर्ण होने के बावजूद उर्जीकरण के अभाव में हैंडओवर नहीं हो पा रही हैं। इस पर मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी से तत्काल संपर्क कर उर्जीकरण की कार्यवाही पूर्ण कराकर हैंडओवर की प्रक्रिया कराई जाए, ताकि मंडल एवं जनपद की रैंकिंग में अपेक्षित सुधार हो सके। एडीएम मऊ और ईओ बिलरियागंज की अनुपस्थिति पर वेतन रोकने के निर्देश मंडल के तीनों जनपदों में नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी मऊ और अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद बिलरियागंज बिना अवगत कराये बैठक से अनुपस्थित थे। इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंडलायुक्त विवेक ने अनुपस्थित दोनों अधिकारियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत सभी निकायों में साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति आदि को तत्काल सभी ईओ सुदृढ़ करायें। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया नगरीय क्षेत्रों में कराई जाने वाली फागिंग की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए, फागिंग का प्रभाव दिखाई देना चाहिए, कहीं भी औपचारिकतावश फागिंग का होना नहीं मिलना चाहिए। इस समीक्षा बैठक में आजमगढ़ मऊ बलिया के अधिकारी उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JrELnkq