आजम खान 3 शर्तों पर अखिलेश से रामपुर में मिले:2 घंटे बंद कमरे में बातचीत, परिवार दूर रहा, फिर चेहरे पर खामोशी….VIDEO देखिए
अखिलेश यादव और आजम खान के बीच रामपुर में बुधवार को 2 घंटे बंद कमरे में मुलाकात हुई। यह आजम के जेल से छूटने के 15 दिन बाद पहली मुलाकात थी। अखिलेश ने जब रामपुर जाने का ऐलान किया था तो आजम ने 3 शर्तें रखी थीं। कहा था- अकेले मिलना, मोहिबुल्लाह को न लाना, परिवार से न मिलना। अखिलेश ने तीनों शर्तें मानी। अखिलेश जब मीडिया से बात कर रहे थे तो आजम के चेहरे पर चिंता के भाव थे। उनकी खामोशी भी बहुत कुछ बयां कर रही थी। VIDEO देखिए…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/56Uo7zV
Leave a Reply