आजम के बेटे ने पोस्ट कर की इमोशनल अपील:कहा- विपक्ष के किसी नेता को ज्यादा सीटें चाहिए तो वह अपने परिवार को जेल में डालकर वोट और सीटें दिलवा सकता है
आजम खान की जेल से रिहाई में फंसे पेंच के बीच उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने पिता की रिहाई पर पेंच फंसने पर लिखा- हमें नहीं पता कि यह साजिश किस पार्टी की है और इसे जानना अब जरूरी भी नहीं है। अगर विपक्ष के किसी नेता को ज्यादा सीटें चाहिए तो वह अपने परिवार को जेल में ढालकर आजम खान से कहीं ज्यादा सहानुभूति, वोट और सीटें दिलवा सकता है। उन्होंने बकायदा नोट लिखा–विपक्ष का मतलब सपा, बसपा, कांग्रेस, मजलिस और छोटी-बड़ी तमाम पार्टियां हैं, तो बुरा उन्हें लगेगा जो इस कांड में शामिल हैं या जो इन पार्टियों में रहकर सत्ता के लिए काम करते हैं। बता दें कि सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान को गुरुवार को इलाहाबाद हाइकोर्ट ने जमानत दे दी थी। हालांकि उनकी रिहाई में पेंच फंस गया है। उन पर रामपुर में क्वालिटी बार पर कब्जे का आरोप है। आजम सीतापुर जेल में 23 महीने से बंद हैं। आजम के वकील इमरान उल्ला ने बताया था कि एक मामले में पुलिस ने कुछ धाराएं और बढ़ा दी हैं। जिसकी वजह से जेल से अभी बाहर आना मुश्किल है। इस मामले की फाइनल सुनवाई 21 अगस्त को जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने की थी। फिर फैसला सुरक्षित रख लिया था। तस्वीरें जो अब्दुल्ला ने पोस्ट कीं अब पढ़िए अब्दुल्ला आजम ने पोस्ट में क्या लिखा अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपने पिता की चार तस्वीरें पोस्ट कीं। इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा। लिखा- हमें नहीं पता यह साजिश किस पार्टी की है और फिलहाल इसे जानना भी आवश्यक नहीं समझते, क्योंकि इस झूठे तमाशे में कई लोग शामिल हैं। कई मीडिया चैनलों पर पहले ही प्रचार-प्रसार हो चुका है। चाहे कोई भी हो। कौन किसके कहने पर कितना झूठ फैला रहा है, उस शख्स के बारे में हमें पता लगाना नहीं है। उसकी क्या मजबूरी है और क्यों वह झूठ फैला रहा है। इस पर हम नहीं जाएंगे। आजम खान के बारे में हमारा बस इतना मानना है कि एक इंसान होने के नाते हम यह चाहते हैं कि आजम खान और उनका परिवार अब कोई प्रताड़ना न झेले। आजम खान का परिवार बेगुनाह है और उन्हें इंसाफ मिले आजम खान ने न तो कोई घृणास्पद भाषण दिया है और न ही कोई कांड किया है। आजम खान का परिवार बेगुनाह है और उन्हें इंसाफ मिले। अगर सत्ता के इशारे पर कोई व्यक्ति खुद जाकर अपने आप को झूठे केस में जेल में बंद करवाए और विपक्ष व सत्ता, दोनों की मांगें पूरी कर दे तो यह नाटक बहुत स्पष्ट हो जाता है। अगर विपक्ष के किसी नेता को ज्यादा सीटें चाहिए तो वह अपने परिवार को जेल में ढालकर आजम खान से कहीं ज्यादा सहानुभूति, वोट और सीटें दिलवा सकता है। यकीन मानिए, आप अपने-अपने राष्ट्रीय अध्यक्षों के लिए ऐसा करवा सकते हैं। सत्ता के खिलाफ चुनाव भारी बहुमत से जीत जाएगा। अगर सत्ता यह नाटक करवा रही है तो आपका नाटक खत्म हो चुका है। आजम खान जैसे इंसान के खिलाफ साजिश रचने की कोशिश का जनता ने पहले ही जवाब दे दिया है। सभी लोगों से विनती है कि जो भी लोग आजम खान को भाई की तरह, धर्म-जाति से ऊपर मानते हैं। वे आजम खान और उनके परिवार के लिए इंसाफ की मांग के साथ आगे आएं। अगर राजनीतिक दलों के मन में कोई संदेह नहीं है और आप यह साबित करना चाहते हैं कि यह सारा प्रचार-प्रसार सत्ता करवा रही है और इसमें आपका कोई हाथ नहीं है, तो आजम साहब के लिए आवाज उठाएं। पूरी पोस्ट लिखने के बाद अब्दुल्ला ने एक नोट भी लिखा- नोट- विपक्ष का मतलब सपा, बसपा, कांग्रेस, मजलिस और छोटी-बड़ी तमाम पार्टियां हैं तो बुरा उन्हें लगेगा जो इस कांड में शामिल हैं या जो इन पार्टियों में रहकर सत्ता के लिए काम करते हैं। अगर किसी को यह जवाब देना है कि दूसरा क्या चाहता है, तो उसमें भी हमें दिलचस्पी नहीं। आप अपनी बात बताइए- क्या आप सत्ता के साथ मिलकर साजिश करने वालों में शामिल हैं, या सत्ता के खिलाफ आजम खान के साथ हैं। ————————————————— ये खबर भी पढ़ेंः- आजम खान की जेल से रिहाई में फंसा पेंच:वकील बोले- रामपुर पुलिस ने 2 दिन पहले 3 धाराएं बढ़ाईं; 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान को गुरुवार को इलाहाबाद हाइकोर्ट ने जमानत दे दी। हालांकि उनकी रिहाई में पेंच फंस गया है। उन पर रामपुर में क्वालिटी बार पर कब्जे का आरोप है। आजम सीतापुर जेल में 23 महीने से बंद हैं। पढ़ें पूरी खबर…
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply