आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक प्रयागराज में:SRN अस्पताल का करेंगे निरीक्षण, अग्रसेन महोत्सव में जाएंगे
UP के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक आज 5 अक्टूबर को प्रयागराज आ रहे हैं। वह लखनऊ से दोपहर एक बजे बमरौली एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां से वह बाई का बाग स्थित होटल सनराइज विस्टा इन में जीएसटी रिफार्म पर केंद्रीय व्यापारी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यहां करीब 30 मिनट तक वह रहेंगे। यहां से दोपहर करीब 2 बजे स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए पहुंचेंगे। करीब 25 मिनट तक वह अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद करीब 4 बजे वह एंग्लो बंगाली इंटर काॅलेज परिसर में आयोजित 2 दिवसीय अग्रसेन जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। शाम 5.50 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। अस्पताल को दुरूस्त करते दिखे जिम्मेदार डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक संडे को अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए आ रहे हैं। संडे को तो अस्पताल की सभी ओपीडी बंद रहती है फिर वह मरीजों से स्वास्थ्य संबंधित जानाकरी कैसे ले पाएंगे? यदि सामान्य दिनों में निरीक्षण के लिए आते तो बड़ी संख्या में मरीज यहां इलाज के लिए आते तो शायद उन्हें यहां अव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी मिल सकती थी। वहीं, डिप्टी सीएम के आने की सूचना पर अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदार व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में जुटे रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4OjWv6k
Leave a Reply