आगरा में सर्राफा दंपति से 8 लाख की लूट:बाइक सवारों ने आंखों में मिर्च डालकर जेवर से भरा बैग लूटा
आगरा में बुधवार रात फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात हुई। दुकान बंद कर पत्नी के साथ बाइक से लौट रहे सर्राफा व्यापारी की आंखों में बदमाशों ने मिर्च पाउडर झोंक दिया। दोनों गिर पड़े, तभी बदमाश 30 ग्राम सोना, 3 किलो चांदी और 10 हजार नकदी से भरा थैला छीनकर फरार हो गए। आंखों में जलन के बावजूद व्यापारी ने हिम्मत दिखाई और बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, एक संदिग्ध बाइक CCTV में दिखी है।पूरा मामला डौकी थाना क्षेत्र की कबीस चौराहे का है। दुकान बंद कर घर लौट रहे थे दंपती हौद बरौली, डौकी निवासी संजय की सर्राफा दुकान कबीस चौराहे पर स्थित है। बुधवार रात करीब 8 बजे वह अपनी पत्नी श्रीमती के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। उनके पास जेवरात और नकदी से भरा थैला था। जैसे ही वे नगला केसो गांव के पास पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने दंपती की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। मिर्च पड़ते ही संजय और उनकी पत्नी बाइक से अनियंत्रित होकर गिर पड़े। इसी दौरान बदमाशों ने उनकी पत्नी के हाथ से जेवरात और नकदी से भरा थैला छीना और फरार हो गए। आंखों में मिर्च के बावजूद किया पीछा संजय ने आंखों में मिर्च पाउडर पड़ने के बावजूद साहस दिखाते हुए बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन लुटेरे तेज रफ्तार में भाग निकले। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। लूट में ले गए सोना-चांदी और नकदी पीड़ित संजय ने बताया कि करवा चौथ के त्योहार को देखते हुए उन्होंने दुकान पर बड़ी मात्रा में जेवर इकट्ठा किए थे। थैले में करीब 30 ग्राम सोना, 3 किलो चांदी और 10 हजार रुपए नकद थे। लूटे गए माल की कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गई है। सीसीटीवी फुटेज से सुराग की तलाश घटना की जानकारी मिलते ही डौकी थाने के प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डीसीपी पूर्वी जोन अली अब्बास ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से सुनियोजित लूट की वारदात है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। एक संदिग्ध बाइक कैमरे में नजर आई है, जिसके आधार पर चार टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OBW24nq
Leave a Reply