आगरा में रेलवे ट्रैक पर मिला नेत्रहीन युवक का शव:ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका

बाह: बाह थाने के जसोल की मडैया गांव में रेलवे ट्रैक पर एक नेत्रहीन युवक का शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। यह घटना देर रात की बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन वह कस्बे में घूमकर भीख मांगकर अपना गुजारा करता था। वह अक्सर इसी क्षेत्र में देखा जाता था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक के परिवार में उसकी मां और एक बहन भी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CJEylsv