आगरा में पटाखों के अवैध गोदाम पर छापा:1500 किलो के लाइसेंस पर 2500 किलो आतिशबाजी मिली, शहर में 7 जगह पर लगेंगी 208 दुकान
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में अवैध रूप से आतिशबाजी का भंडार करने वाले एक पटाखा विक्रेता पर कार्रवाई की गई है। गोदाम में भारी मात्रा में आतिशबाजी व ज्वलनशील सामग्री मिली है। पुलिस ने क्षमता से अधिक मिली आतिशबाजी को सील कर दिया है। वहीं, आतिशबाजी के लिए सात जगह पर 208 दुकानें को लाइसेंस दिया जाएगा। दीपावली के त्योहार को देखते हुए आतिशबाजी के गोदामों की चेकिंग की जा रही है। शुक्रवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र में एडीए हाईट के पास आतिशबाजी की दुकान को एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक के नेतृत्व में चेक किया गया। एसीपी ने बताया कि लाइसेंसधारक को 1500 किलो आतिशबाजी की अनुमति प्रदान की गई थी। मगर, दुकानदार ने एक दूसरे गोदाम में क्षमता से अधिक भंडार किया था। दूसरे गोदाम में करीबब 2500 किलो की आतिशबाजी मिली। इसके अलावा वहां पर ज्वलनशील पदार्थ और गैस सिलेंडर मिले हैं। गोदाम में कई परिवार भी रह रहे थे। एसीपी ने बताया कि गोदाम में हादसे की आशंका थी। इसके तहत कार्रवाई की गई है। आगे भी दूसरे गोदामों में चेकिंग होती रहेगी। शहर में 7 जगह पर लगेंगी दुकान
दीवाली पर आतिशबाजी की बिक्री के लिए शहर में 7 स्थानों को चिन्हित किया गया है। इसमें जीआईसी मैदान, सेक्टर 11 व 15 पार्क, बैप्टिस्ट हायर सैकेंड्री स्कूल का मैदान, कंपनी गार्डन का मैदान, शक्ति नगर का मैदान, मेहताब बाग पार्किंग के सामने का मैदान और यमुना किनारा कॉरिडोर पार्क। सबसे ज्याद मेहताब बाग में 80 दुकानों को लाइसेंस दिया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CUmJxpQ
Leave a Reply