आगरा में कुट्टू का आटा जब्त:नमूने फैल पाए जाने पर होगी कार्रवाई,खाद सुरक्षा टीम की मिलावट खोरों पर नजर
त्योहारों का सीजन चल रहा है। आने वाले दिनों में कई त्योहार है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग को शुद्ध पदार्थ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। जिस पर विभाग मिलावट खोरों पर नजर बनाए हुए है। खाद्य उत्पादों का जब्तीकरण कर जांच करने के लिए नमूना संकलन की कार्यवाही कर रहा है। आगरा में नवरात्रि के पर्व और आगामी त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से कुट्टू का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, समां का चावल, मखाना, नारियल बुरादा आदि खाद्य उत्पादों के नमूने लिए हैं और जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे हैं। इस दौरान ब्लिंकिट स्टोर, कमला नगर, आगरा, ब्लिंक कॉमर्स लिमिटेड, बसई मुस्तकिल, फतेहबाद रोड, आगरा, राधे राधे गुप्ता, रावतपाड़ा, आगरा और अजीत फूड प्रोडक्ट, रावतपाड़ा, आगरा से नमूना संकलन एवं सीजर की कार्यवाही की गई है। संबंधित प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी, ताकि आम जनता को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जा सकें।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply