आगरा में उटंगन नदी पर बनाया अस्थाई बांध:जेसीबी से निकाल रहे पानी, 7 लोगों की तलाश को लेकर खाली कर रहे नदी
आगरा के खेरागढ़ में उटंगन नदी में डूबे लोगों की तलाश के लिए अब प्रशासन अस्थाई बांध बनवा कर पानी निकलवा रहा है। घटनास्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर पीछे ग्रामीणों द्वारा सीमेंट के कट्टों में बालू भरकर अस्थायी बांध बनाया गया है। जेसीबी से पानी निकाला जा रहा है। गांव वाले नवमी से लेकर अब तक नदी किनारे ही डटे हुए हैं। गुरुवार को मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जित करने आए गांव कुसियारपुर डूगरवाला के 13 युवक गहरे पानी में डूब गए। हादसे से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक युवक विष्णु को बचा लिया। डेढ़ घंटे बाद पुलिस की मदद से दो युवकों ओमपाल और गगन के शव निकाले गए, जबकि देर रात एक अन्य किशोर मनोज का शव मिल गया। इसके बाद दो अन्य युवकों की लाशें भी शुक्रवार सुबह बाहर निकाल ली गईं। अब तक पांच लोगों के शव मिल चुके हैं। जबकि 7 अब भी लापता हैं। लोगों की तलाश के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स को बुलाया गया है। NDRF की टीम भी सुबह मौके पर आ गयी थी, जिसके द्वारा SDRF की टीम, फ्लड कम्पनी पीएसी की टीमें और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब जानिए कैसे हुआ हादसा
गांव वालों ने बताया कि सभी मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे। सभी विसर्जन के लिए पुल पर पहुंचे थे। पुलिस वालों ने वहां नहाने नहीं दिया। इसके बाद वे सभी लोग कुंड स्थल से 300 मीटर दूर दूसरे स्थान पर चले गए। यहां पर सभी लोग नहाने के लिए नदी में उतर गए। इसके बाद उसे बस बचाओ-बचाओ का शोर सुनाई दिया। नदी में एक-एक कर छह से सात युवक डूबने लगे। ये देख गांव के अन्य युवक उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए। 13 युवक नदी के भंवर में फंसते गए। जिसमें से वो निकल ही नहीं पाए। गांव वालों को जब सूचना मिली तो सभी भाग कर मौके पर पहुंचे, उस समय तीन लोग डूब रहे थे। वे तत्काल ही रस्सा लेकर गए। उन्होंने रस्सा नदी में डाल दिया। उनमें से एक युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन अन्य को नहीं बचा सके। उन्होंने बताया कि उटंगन में गड्ढा था, जिसका किसी को अंदाजा नहीं था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/X8xrQaP
Leave a Reply