आगरा में इलाज के दौरान महिला की मौत:झोलाछाप डेडबॉडी छोड़कर फरार, पुलिस ने शुरू की जांच
आगरा के ट्रांस यमुना में टेढ़ी बगिया क्षेत्र में एक झोलाछाप के क्लीनिक पर महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। डेडबॉडी रात भर क्लीनिक पर पड़ी रही। झोलाछाप फरार हो गया है। पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मूलरूप से एटा के रहने वाले सुनील की शादी 8 साल पहले शिकोहाबाद की पूजा से हुई थी। दोनों के तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी 5 साल की परी, दूसरी तीन साल की दिव्यांशी और छोटी बेटी एक साल की अनन्या है। 15 दिन पहले ही दोनों अपने बेटियों के साथ जीवन नगर में किराए पर रहने आए थे। कल रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद सुनील अपने ठेकेदार के पास चला गया। सुनील पुताई कारीगर है। इसके बाद पूजा के पेट में दर्द हुआ। वो अकेले ही रात में लगभग 11 बजे झोलाछाप रामजीलाल सोपा के पास इलाज के लिए गई।
बताते हैं कि रामजीलाल सालों से क्लीनिक चला रहा है। वो अपने क्लीनिक पर ही रहता है। रात लगभग 12 बजे पूजा की मौत हो गई। रामजीलाल डेडबॉडी को छोड़कर फरार हो गया।
सुबह एक महिला दवा लेने झोलाछाप के पास पहुंची तो देखा कि अंदर डेडबॉडी है। पूजा के परिवार और पुलिस को सूचना दी गई। क्लीनिक के अंदर ग्लूकोज की बोतलें, इंजेक्शन आदि मिले हैं। चारपाई बिछी हुई हैं। एक दुकान में क्लीनिक खोला हुआ है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply