आगरा के शिवम गोरखपुर कुश्ती में चमके:स्टेट लेवल प्रतियोगिता में जीता सिल्वर और गोल्ड मेडल
गोरखपुर में आयोजित स्टेट लेवल कुश्ती प्रतियोगिता में आगरा के लाल शिवम दुबे ने अपना जलवा बिखेरा है। शिवम ने इस प्रतियोगिता में सिल्वर और गोल्ड मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से आगरा में खुशी की लहर है। शिवम की यह उपलब्धि कोई आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि वह पहले भी कई स्टेट लेवल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। ताजमहल के पास स्थित ब्राह्मण अखाड़े में शिवम हर रोज कठिन अभ्यास करते हैं, जिसकी बदौलत उन्होंने यह सफलता हासिल की है। स्थानीय लोगों ने शिवम की उपलब्धि पर गर्व जताया है। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शिवम की इस जीत से आगरा के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित होंगे। शिवम की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और दोस्तों में खुशी का माहौल है। शिवम के कोच और गुरु भी उनकी इस उपलब्धि पर बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि शिवम में बहुत प्रतिभा है। वह आगे भी कई बड़े मुकाम हासिल करेंगे। आगरा के लाल शिवम दुबे की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है। हमें उम्मीद है कि वह आगे भी शहर का नाम रोशन करते रहेंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rOgedph
Leave a Reply