आगरा के व्यापारी से रायपुर में 1.50 करोड़ की लूट:फ्लैट में हाथ-पैर बांधकर 86 Kg चांदी ले गए ; डीवीआर भी ले गए

आगरा के सर्राफा कारोबारी राहुल गोयल से रायपुर में डेढ़ करोड़ की लूट हुई। बदमाश व्यापारी को गन पाइंट पर लेकर 86 किलो चांदी लूटकर भाग गए। साथ ही वारदात के बाद CCTV कैमरे का DVR भी ले गए। बताया जा रहा है कि बदमाश पहले से कारोबारी और जेवरों के बारे में जानते थे। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, शनिवार सुबह 2 नकाबपोश बदमाश गन लेकर सदर बाजार के जैन मंदिर के पीछे स्थित राजधानी पैलेस पहुंचे। यहां किराए के फ्लैट में रह रहे सराफा कारोबारी राहुल गोयल के दरवाजे को खटखटाया।राहुल गोयल ने जैसे ही दरवाजा खोला लुटेरों ने कनपटी पर गन टिका दिया। इसके बाद लुटेरों ने कारोबारी को दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया। कारोबारी के हाथ-पैर भी भी बांध दिए, फिर घर में रखे चांदी के जेवरों को लेकर भाग गए। जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे का DVR भी ले गए। कारोबारी को शनिवार सुबह 11 बजे के करीब होश आया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। आगरा से आकर रायपुर में जेवर बेचते थे राहुल गोयल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि राहुल गोयल आगरा के रहने वाले हैं। यहां किराए के फ्लैट में रहते हैं। सदर बाजार में जेवरात बेचते हैं। बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। कारोबारी के पैर-हाथ बांधे गए थे। फ्लैट से बदमाश करीब 86 किलो चांदी के आभूषण लूटकर ले गए हैं। आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। खबर अपडेट की जा रही है…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/94b2Fm8