आगरा के नगला बुद्धा में पथराव, लाठी-डंडे लेकर पहुंचे लोग:साइकिल से बाइक टकराने को लेकर हुआ विवाद, केस दर्ज, CCTV

आगरा के थाना मलपुरा स्थित नगला बुद्धा में रविवार रात साइकिल से बाइक टकराने पर जमकर बवाल हुआ। लाठी-डंडे लेकर पहुंचे एक पक्ष के 30-40 समर्थकों ने दूसरे पक्ष के घर पर पथराव किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इन आरोपियों ने बोला हमला
नगला बुद्धा निवासी भोला कुशवाह द्वारा दर्ज कराए मुकदमे के अनुसार, नगला आनंदी निवासी सुनील, ऐलान, विष्णु, लोहरे, संदीप, रंजीत 30-40 समर्थकों को लेकर रविवार रात लगभग 9 बजे उनके घर पर पहुंचे। आरोपियों ने घर के अंदर घुसकर मेरे भाई के ऊपर कट्‌टा रख दिया। लाठी-डंडे लेकर आए लोगों ने परिजनों पर हमला बोल दिया। उनके ऊपर ईंट-पत्थर फेंके। भोला कुशवाह का कहना है कि पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है। परिजनों के चोट आई है। ये है मामला
बताया जा रहा है कि भोला कुशवाह के घर के बाहर बाइक और साइकिल टकरा गई थी। भोला के परिजन साइकिल सवार को उठा रहे थे। इसी बीच आरोपी लोहरे अपनी बाइक से वहां से गुजर रहा था। उसकी बाइक स्पीड में थी, जिसकी वजह से वह भी साइकिल से टकरा गया। इस पर भोला के परिजनों ने उसे टोकते हुए बाइक धीमी गति से चलाने के लिए कहा। इस पर तड़का-भड़की हो गई। इसके बाद लोहरे वहां से चला गया और 30-40 समर्थकों को ले आया। इनके हाथों में लाठी और डंडे थे। ये लोग पहले तो गली के बाहर खड़े रहे। इसके कुछ देर बाद लाठी-डंडे लेकर भोला के घर की तरफ गए। वहां से पथराव करते हुए गली के बाहर आ गए। इसके बाद उन्होंने यहां से जमकर पथराव किया। इंस्पेक्टर मलपुरा का कहना है कि भोला कुशवाह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ag8SCq9