आई लव मोहम्मद के समर्थन जुलूस में बवाल-पथराव:उन्नाव में पुलिस ने भीड़ पर चलाई लाठियां; कई लोग हिरासत में

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में रविवार मनोहर नगर में कुछ लोग आई लव मोहम्मद के समर्थन में जुलूस निकाल रहे थे। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब जुलूस को रोकने का प्रयास किया, तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस दौरान इंस्पेक्टर की वर्दी के स्टार भी नोच लिए गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। घटना की सूचना मिलते ही गंगाघाट, सदर कोतवाली, अचलगंज कोतवाली से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। साथ ही दंगा नियंत्रण वाहन और पीएसी के जवान भी तैनात किए गए। बीघापुर के सीओ मधुपनाथ मिश्र और सीओ सफीपुर सोनम सिंह ने भी मौके का जायजा लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर