आंचल फैलाकर महिला ने सीएम से मांगी न्याय की भिक्षा:जनता दर्शन में समस्या लेकर आयी थी; मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया
शारदीय नवरात्र के अवसर पर 5 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जनता दर्शन किया। इस दौरे पर यह पहला जनता दर्शन था। सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। एक महिला ने अपना आंचल फैलाकर सीएम से न्याय की भिक्षा मांगी। सीएम ने कहा कि वह कड़ी कार्रवाई कराएंगे। सुबह मंदिर परिसर में भ्रमण के बाद सीएम जनता दर्शन पहुंचे थे। यहां पहले से ही लोगों को कुर्सियों पर बैठाया गया था। सीएम एक-एक कर लोगों के पास पहुंचे। उनके सामने जमीन विवाद से जुड़े अधिक मामले पहुंचे थे। सबकी बात सुनकर उन्होंने कहा कि वह समाधान कराएंगे। अधिकारियों को त्वरित निराकरण का निर्देश दिया। एक महिला ने सीएम से कहा कि वह जब पिछली बार उनसे मिलने आयी थी तो उसे फौरी राहत मिल गई थी। लेकिन अब फिर उन्हें सताया जा रहा है। महिला ने बताया कि उसके विपक्षी कहते हैं जाओ जो करना है कर लो। इतना कहते हुए महिला ने अपना आंचल फैला दिया और सीएम से कहा कि मुझे भिक्षा दे दीजिए। सीएम ने उन्हें कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। पारिवारिक विवाद से जुड़े मामले भी आए जनता दर्शन में कई ऐसे मामले आए, जिसमें पारिवारिक जमीनी विवाद था। सीएम ने उनकी बात सुनी और कहा कि समाधान कराया जाएगा। एक महिला का मामला अधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि पारिवारिक मामला है। सभी को बैठाकर इसका हल कराएं। एक अन्य महिला ने अपना हिस्सा न मिलने की शिकायत की। सीएम ने कहा कि आपका जो हिस्सा होगा वह मिलेगा। परिजनों के इलाज के लिए लगाई गुहार
सीएम के सामने कई लोग अपने परिजनों की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम ने कहा कि सभी की मदद की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसटीमेट बनवाकर उन्हें आर्थिक सहायता दिलवाई जाए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qRCQmlJ
Leave a Reply