असि घाट पर गंगा स्नान करते समय विवाहिता डूबी:नाबालिग संग 2 साल के बच्चे के साथ घर छोड़कर भागी थी, NDRF की टीम तलाश में जुटी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से काशी दर्शन के लिए आए एक प्रेमी युगल के साथ असि घाट पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्नान करते समय 22 वर्षीय युवती गंगा नदी में डूब गई, जबकि 17 वर्षीय युवक को स्थानीय लोगों और जल पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। युवती की तलाश के लिए NDRF और जल पुलिस की टीमें युद्धस्तर पर अभियान चला रही हैं। घटना का विवरण मिली जानकारी के अनुसार,गोरखपुर के खजानती चरगहवा निवासी 17 वर्षीय बालक और महाराजगंज जिले के चेहरी महलगंज की निशा देवी (24) पिछले 8 महीनों से आपसी संपर्क में थे। दोनों की पहली मुलाकात करीब दो साल पहले एक पारिवारिक मुंडन संस्कार में हुई थी, जिसके बाद धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और फिर यह रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया। बताया जा रहा है कि निशा देवी एक दो वर्षीय बच्चे की मां है। पारिवारिक परिस्थितियों से परेशान होने के कारण वह अपने ससुराल से दूरी बना चुकी थी। इन दोनों ने मिलकर काशी घूमने का फैसला किया था और सोमवार को गोरखपुर से वाराणसी पहुंचे। युवक ने बताया कि वह 25 तारीख से युवक के साथ है। पुलिस ने बताया कि गोरखपुर के कैंपियरगंज में परिजनों ने गुमशुदगी भी दर्ज कराई है। स्नान के दौरान हादसा अखिलेश और निशा दोपहर करीब 9 बजे असि घाट पहुंचे। वहां दोनों गंगा स्नान के लिए घाट की सीढ़ियों से नदी में उतरे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पानी का बहाव तेज था और गहराई का अंदाजा न होने के कारण दोनों गहराई में चले गए और डूबने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाया और बचाव के प्रयास शुरू किए। स्थानीय नाविकों और जल पुलिस की मदद से अखिलेश को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, लेकिन निशा पानी में डूब गई। उसे ढूंढ़ने के लिए तुरंत एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। युवती के तलाश में जुटी NDRF असि घाट पुलिस चौकी के प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया। “लड़के को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन लड़की की तलाश अभी जारी है। नदी की गहराई और बहाव के चलते रेस्क्यू में समय लग रहा है। परिवारों वालों को सूचना दे दी गई है। युवकती की तलाश जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/k9XELzA