अवैध धर्मांतरण के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन:बुलंदशहर में कार्रवाई की मांग, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

बुलंदशहर में बुधवार को विभिन्न हिंदू संगठनों ने अवैध धर्मांतरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने लालच या दबाव से धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। नगर के काला आम चौराहे पर एकत्रित होकर, पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दिया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। यह प्रदर्शन अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के बैनर तले किया गया। गरीब और निर्धन लोगों को निशाना बना रहे संगठनों ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व विदेशी धन का उपयोग कर गरीब और निर्धन लोगों को निशाना बना रहे हैं। वे अनुच्छेद 25 का हवाला देते हुए लोगों को लालच देकर या दबाव में लेकर धर्मांतरण करा रहे हैं। आरोप है कि जब लालच और दबाव काम नहीं आता, तो छल और बल का भी सहारा लिया जाता है। प्रदर्शन के बाद, पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एडीएम प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mj83aiX