अलीगढ़ में पेड़ से लटका मिला युवक का शव:दो दिन से लापता था, परिजन बोले- खाना खाकर टहलने निकला था, फिर नहीं लौटा
अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में घर से गायब युवक का शव घर से दूर इमामबाड़ा में पेड़ से लटका मिला। परिवार के लोग लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे। युवक का कोई पता नहीं चल रहा था। लोगों ने इमामबाड़े के अंदर शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची क्वार्सी पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो उसकी पहचान गायब चल रहे युवक के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराया है और शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। खाना खाने के बाद घर से निकला था युवक क्वार्सी के अलीनगर का रहने वाला ओवैज (25) प्राइवेट नौकरी करता था। वह सोमवार को अपने घर से खाना खाने के बाद टहलने निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिवार के लोग भी उसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे, जिसके बाद उसका शव मिला है। युवक का शव घर से ही एक किलोमीटर दूर इमामबाड़ा के अंदर जंगल में पेड़ से लटका मिला है। जिसके बाद परिवार के लोगों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या की गई है। उनका कहना है कि युवक का किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं था, फिर भी किसी ने उसकी हत्या की है। इसकी जांच की जानी चाहिए। मामले की जांच में जुटी पुलिस घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है, जिससे मौत के कारण स्पष्ट हो सके। वहीं, परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और बुधवार शाम को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करा लिया है। पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण स्पष्ट हो जाएंगे। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply