अलर्ट पर जोन, पैदल इलाकों का जायजा लेते रहे अफसर:सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट मिलने के बाद मची खलबली, शांतिपूर्ण संपन्न हुई नमाज
भगवा लव ट्रैप के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट मिलने के बाद मेरठ जोन भी अलर्ट मोड पर है। एडीजी जोन भानु भास्कर, मंडलायुक्त डॉ. ऋषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डॉ. वी के सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा सुबह से ही भ्रमणशील रहे और पल-पल की स्थिति का जायजा लेते दिखे। ऐसे मिली भगवान लव ट्रैप की शिकायत कुछ समय पहले सीसीएस यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने पुलिस अफसरों से शिकायत की थी कि एक इंस्टाग्राम आईडी पर उसका वीडियो अपलोड करके आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। पुलिस ने इस पर मुकदमा दर्ज किया। साइबर एक्सपर्ट्स की टीम को लगाया गया। जिनकी छानबीन के बाद अलीगढ़ के फिरोज नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभी फिरोज को गिरफ्तार ही किया था कि प्रदेश के कई जनपदों में कुछ और आपत्तिजनक पोस्ट सामने आ गई। जुमे की नमाज से पहले दो बड़े इंसिडेंट सामने आने के बाद अलर्ट घोषित कर दिया गया। सुबह से ही भ्रमण पर दिखाई दिए अफसर एडीजी की तरफ से पूरे जोन में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। डीआईजी रेंज भी स्थिति का जायजा लेते रहे। इनके अलावा मंडलायुक्त, जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह और एसएसपी भी एक्टिव दिखे।
दोपहर में नमाज शुरू होने से पहले मेरठ जनपद में पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने फ्लैग मार्च निकाला। इसके बाद सभी अफसर बेगमपुल स्थित पुलिस चौकी पर आकर बैठ गए। यहां से वह अफसर स्थिति का जायजा लेते रहे। जिले की स्थिति पर यह बोले अफसर एडीजी भानु भास्कर ने कहां की जोन में पुलिस और प्रशासनिक अफसर अलर्ट मोड पर हैं। सोशल मीडिया की भी लगातार निगरानी हो रही है। कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट मिलने पर तत्काल उसको हटाया जा रहा है। साक्षी पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई हो रही है। जॉन से कहीं भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने बताया कि पूरा रेंज 22 जोन और 90 सेक्टरों में बाटा गया है। रेंज में प्रत्येक जुमे पर अलर्ट के तहत फ्लैगमार्च किया गया है। नवरात्री चल रहे हैं। ऐसे में बाजारों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। थाना पुलिस अपने स्तर पर निगरानी कर रही है। खुफिया तंत्र भी एक्टिव है। टिहरी सीजन है इसलिए हर बिंदु को ध्यान में रखकर पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। बॉडी प्रोटेक्टर के साथ मुस्तैद रही पुलिस
जोन के अंतर्गत आने वाले जनपदों में अफसर सुबह ही पैदल मार्च के लिए निकल गए। मेरठ में भी शहरी क्षेत्र की जिम्मेदारी एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और देहात क्षेत्र की जिम्मेदारी अभिजीत कुमार संभाल रहे थे। इनके अलावा सभी क्षेत्राधिकारियों और थानेदारों को भी भ्रमणशील रखा गया था। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स के साथ एलआईयू की टीम सक्रिय रही।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TspPqZj
Leave a Reply