अयोध्या हाईवे पर दर्दनाक हादसा:साइकिल सवार युवक की मौत, ट्रक चालक गंभीर; मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बीकापुर थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नगर पंचायत पानी टंकी के पास हुआ, जब विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक की पहचान बीकापुर क्षेत्र के नसीरपुर मूसी बिलारी निवासी सगराम निषाद पुत्र गजराज निषाद के रूप में हुई है। सगराम अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। पीछे पत्नी मनीषा के अलावा चार बच्चे लक्ष्मी (16), स्मया (14), तन्या (12) और प्रियांश (6) हैं, जिन पर अब विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। बीती रात घटना की जानकारी मिलते ही बीकापुर प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दूसरी सोमवार की भोर रायबरेली-अयोध्या नेशनल हाईवे पर कुमारगंज थाना क्षेत्र के सराय हेमराज के पास एक और सड़क दुर्घटना हुई। यहां एक ट्रक ने कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार, कंटेनर रायबरेली से अयोध्या की ओर जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे ट्रक के चालक को झपकी आ गई। ट्रक अनियंत्रित होकर कंटेनर में जा भिड़ा। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल चालक की पहचान कृष्ण कुमार यादव, निवासी मंगल केरी, थाना घिरोर, जिला मैनपुरी के रूप में हुई है। कुमारगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण नींद लगना प्रतीत हो रहा है। घायल चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इन दोनों घटनाओं ने हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था और भारी वाहनों की निगरानी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस द्वारा जांच जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9NS1Zra