अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा:बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 3 की मौत

लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा रौनाही थाना क्षेत्र के सत्तीचौरा पुलिस चौकी अंतर्गत दिगम्बरपुर गांव के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा, लेकिन विशाल निषाद और धर्मवीर रावत की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। तीसरे युवक सूर्यभान निषाद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान की जा चुकी है। वे अयोध्या के रामनगर धौरहरा गांव निवासी थे। विशाल निषाद पुत्र शिवराम निषाद, धर्मवीर रावत पुत्र साहब लाल और सूर्यभान निषाद पुत्र शिवदास निषाद हैं। घटना के बाद सत्तीचौरा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनकी उपस्थिति में पंचायतनामा भरकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अज्ञात वाहन और उसके चालक का कोई सुराग अभी तक नहीं लग पाया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा सके। अभी तक मृतक परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। तीन युवकों की एक साथ मौत की खबर से रामनगर धौरहरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन गहरे सदमे में हैं और गांव में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोग शोक-संतप्त परिवारों को ढांढस बंधा रहे हैं

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xkCuOe5