अयोध्या में युवक को लिफ्ट देना पड़ा भारी:गुटखा लेते समय युवक बाइक लेकर फरार, पुलिस अभी तक ढूंढ रही

अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने लिफ्ट मांगकर पीड़ित की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। पीड़ित राम अंजोर पुत्र शिवमोहन, निवासी विंध्या पाण्डेय का पुरवा, इसौली भारी, ने 23 सितंबर को घटना की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद भी बाइक बरामद नहीं हो पाई। कैसे हुई घटना?
राम अंजोर ने बताया कि उसका परिचित कृष्ण कुमार, निवासी पूरे दलई, ऐहार, रुदौली, खण्डासा मोड़ चौराहे तक लिफ्ट मांगकर आया। राम ने उसे अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP-42-AJ-7116) पर बिठाया। खण्डासा मोड़ पर राम पास की दुकान पर कमला पसंद लाने गया। इसी दौरान कृष्ण कुमार बाइक लेकर फरार हो गया। फोन बंद, जानकारी नहीं मिली
राम ने तुरंत कृष्ण कुमार को फोन किया। युवक ने आधे घंटे में लौटने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में उसका फोन बंद हो गया। पूछताछ में पता चला कि कृष्ण कुमार बाइक लेकर कानपुर के पटेल नगर चला गया। पुलिस कर रही तलाश
उप निरीक्षक नीरज चौरसिया ने बताया कि वाहन स्वामी और युवक के बीच पूर्व से जान-पहचान थी। पुलिस फिलहाल कृष्ण कुमार की तलाश कर रही है और जल्द ही मोटरसाइकिल मालिक को वापस सौंपने का प्रयास करेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hUOCTyW